Civic Elections: After Dhamtari, big blow to Congress from Surajpur...! Neelam Yadav's nomination canceled...see reason hereCivic Elections
Spread the love

रायपुर, 28 जनवरी। Civic Elections 2025 : कांग्रेस ने देर रात नगर निगम रायपुर के 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। 4 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा होना अभी बाकी है।

कांग्रेस ने इस बार कई सीटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। पूर्व महापौर एजाज ढेबर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनाव लड़ेंगे।

देखें लिस्ट –