धनबाद, 16 मार्च। Clashes Between People At The Crematorium : झारखंड के धनबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बीच लोगों के बीच विवाद हो गया और लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे। दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, वहीं कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थिति बिगड़ने पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ।
दरअसल, यह मामला धनबाद के भाटडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया धौड़ा गांव का है। यहां दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर तेतुलिया धौड़ा और कुम्हारडीह बस्ती के लोगों के बीच विवाद हो गया था। मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन घाट पर पहले से मौजूद महिलाओं ने शव को दूसरी जगह जलाने की बात (Clashes Between People At The Crematorium)कही। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी, जिसके बाद मारपीट हुई। उस वक्त मामला किसी तरह शांत हो गया।
इसके बाद शनिवार को कुम्हारडीह बस्ती के लोग अचानक तेतुलिया धौड़ा गांव पहुंच गए और वहां के लोगों पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं कई घरों को भी नुकसान हुआ। झड़प के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही भाटडीह ओपी समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया। घटना को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई (Clashes Between People At The Crematorium)थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। दोनों पक्षों में से किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है।
वहीं मृतक के परिजन ने कहा कि हम लोग शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार करने दामोदर घाट पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर शव को दूसरी जगह जलाने की बात कही। हमने सफाई करने के बाद वहीं शव जलाया, लेकिन अचानक कुछ लोग आए और हमला कर दिया। दूसरे पक्ष की महिला ने कहा कि शव जलाने के दौरान पहले से घाट पर महिलाएं नहा रही थीं। हमने शव को दूसरी जगह जलाने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ लोग आए और हम पर हमला कर दिया।