नई दिल्ली, 14 अप्रैल। Clicking Pic With Lion : सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शेर के साथ फोटो खिंचवाने गए शख्स की जान आफत में आ गई। दरअसल, शख्स शेर के साथ फोटो खिंचवा रहा था तभी शेर ने उसकी गर्दन दबोच ली।
वीडियो में शख्स को एक पालतू शेर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अगले ही पल उस खूंखार जानवर ने उसकी गर्दन दबोच लिया। यह वायरल वीडियो लोगों को सबक देने के लिए काफी है कि जंगली जानवरों संग सेल्फी लेने की चाहत या फिर उनके करीब जाना कितना खतरनाक हो सकता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को शारजाह टीवी (एसबीए) के पूर्व एंकर जरनाब खान लाशारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @zarnab.lashaari पर शेयर किया है। पूर्व एंकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- क्या होगा जब आप किसी शेर के साथ पोज देने की कोशिश कर रहे (Clicking Pic With Lion)हों और शेर आपकी गर्दन दबोच ले। ये दिल दहला देने वाला यह वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शेर ने शख्स पर किया हमला
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पालतू शेर को सीढ़ियों पर बैठा हुआ है। इसी दौरान एक शख्स शेर के पास आता है और उसके साथ फोटो खिंचवाने लगता है। शख्स को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है।
जैसे ही वह शेर के साथ फोटो क्लिक कराने उसके करीब जाता है, वैसे ही शेर उसकी गर्दन को दबोच लेता है और उसकी गर्दन पर अपने नुकीले दांत चुभो देता (Clicking Pic With Lion)है। शख्स की गर्दन से आप खूब बहते हुए भी देख सकते हैं। ये तो गनीमत रही कि शेर का केयरटेकर वहीं पर मौजूद था और उसके अटैक करते ही उसने शेर के मुंह पर चांटा मारकर उसे दूर कर दिया।