Clue Found Student Of Indian Origin : डोमिनिका में लापता भारतीय मूल की छात्रा का लगा सुराग…अमेरिकी छात्र के साथ समुद्री बीच पर शराब पीने के बाद हुई गायब…

Spread the love

सेंटो डोमिंगो, 23 मार्च| Clue Found Student Of Indian Origin : डोमिनिकन गणराज्य में लापता हुई भारतीय अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी (20) के बारे में अहम सुराग हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि सुदीक्षा को आखिरी बार एक अमेरिकी छात्र के साथ देखा गया था। जिसकी पहचान जोशुआ रीबे के रूप में की गई है।

उसे अब तक जांच के लिए डोमिनिका में ही रोका गया था। मगर अब जोशुबा को बुधवार को कैरेबियाई देश से रवाना होने की इजाजत दे गई है। छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह सुदीक्षा के साथ समुद्री बीच पर शराब पी रहा था। एक बार उसे समुद्र की लहरें बहा ले गईं। वह मुश्किल से वापस लौटा तो छात्रा के लापता होने की जानकारी मिली।

कौन है जोशुबा रीबे

बता दें कि जोशुबा रीबे मिनेसोटा स्थित ‘सेंट क्लाउड यूनिवर्सिटी’ का छात्र है। न्यायाधीश एडविन रिजो ने करीब पांच घंटे की सुनवाई के बाद बुधवार को फैसला सुनाया कि ‘पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी’ की छात्रा के लापता होने के मामले में गवाह के रूप में वर्गीकृत किए (Clue Found Student Of Indian Origin)गए|

रीबे को डोमिनिकन कानून के तहत पूर्ण अधिकार प्राप्त है और उसे बिना रोक-टोक के आवागमन की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोमिनिकन गणराज्य से रवाना होने के बाद रीबे कहां गया।

जोशुबा को कोर्ट ने नहीं माना संदिग्ध

रीबे के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी कंपनी ‘गुजमैन एरिजा’ के एक बयान के अनुसार, ‘ला अल्टाग्रासिया’ अभियोजक के कार्यालय ने जोशुआ का पासपोर्ट वापस करने की पेशकश की। कंपनी ने कहा, ‘‘जोशुआ ने इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए गोपनीयता संबंधी कारणों से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एक नया पासपोर्ट प्राप्त करने का विकल्प चुना।’’

रीबे को डोमिनिकन पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन मंगलवार को न्यायाधीश रिजो ने उसे रिहा करने का आदेश देते हुए कहा कि वह हिरासत में लिए बिना भी अधिकारियों के साथ सहयोग कर सकता (Clue Found Student Of Indian Origin) है। उसे संदिग्ध के रूप में नामजद नहीं किया गया।

सुदीक्षा के साथ बीच पर शराब पी रहा था छात्र रीबे

‘डोमिनिकन’ मीडिया के साथ-साथ ‘एनबीसी’ और ‘टेलीमंडो’ समाचार संस्थानों ने बताया कि अभियोजकों के साथ साक्षात्कार की प्रतिलिपि के अनुसार, रीबे ने पुलिस से कहा कि वह कोनांकी के साथ समुद्र तट पर शराब पी रहा था लेकिन तभी समुद्र की लहरें उन्हें बहा ले गईं।

रीबे ने कहा कि वह एक पूर्व ‘लाइफगार्ड’ है और उसने कोनांकी को तट पर आने में मदद की। रीबे ने जांचकर्ताओं को बताया कि समुद्र तट पर पहुंचने पर उसे उल्टी हुई, कोनांकी ने उससे कहा कि वह अपना सामान लेने जा रही है लेकिन जब उसने उसकी ओर देखा तो वह जा चुकी थी। रीबे ने कहा कि बाद में कोनांकी के गायब होने की खबर सुनकर वह हैरान रह गया।

कौन है सुदीक्षा कोनांकी

बता दें कि सुदीक्षा कोनांकी भारतीय मूल की छात्रा है, जिसने बाद में अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। इसके बाद वह भारतीय मूल की अमेरिकी नागिरक हो गई। वह ‘पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी’ की छात्रा थी। कोनांकी के माता-पिता ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का सोमवार को अनुरोध किया।

सुदीक्षा कोनांकी और उसके पांच मित्र तीन मार्च को डोमिनिकन गणराज्य घूमने आए थे। पुलिस ने बताया कि वह छह मार्च को भोर से पहले अपने होटल के पास एक समुद्र तट से लापता हो गई। कोनांकी का जन्म भारत में हुआ था और बाद में वह अमेरिका की स्थायी निवासी बन गई।