रायपुर, 12 नवंबर। CM Ki Lalkar : छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी पारा चरम पर है. सरकार समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता न सिर्फ लगातार दौरे पर हैं बल्कि कई घोषणाएं भी कर रहे हैं। अब कुछ दिन पहले की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रचार करने आये थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती दी थी। मंत्री शाह ने कहा था कि “भूपेश बघेल आप हमारा क्या हिसाब मांग रहे हो मैं आपको खुली चुनौती देकर जाता हूं कि हिम्मत है तो कर लो दो-दो हाथ… एक मंच पर खुली रख लो।”
पहले एक नजर आरोप प्रत्यारोप
इस पर भूपेश बघेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि “आपकी चुनौती स्वीकार है…” वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने एक खाली सोफे की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और अमित शाह को ललकारा है।
आपके जवाब का इंतजार रहेगा…!
भूपेश बघेल ने 5 नवंबर को चुनौती स्वीकार करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ” आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए…मैं आ जाता हूँ। 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस। छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा।”
जनता ने तैयार कर लिया मंच
सीएम द्वारा चुनौती स्वीकार करने के एक दिन बाद जनता ने अमित शाह और भूपेश बघेल के लिए चर्चा का मंच तैयार कर दिया जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री (CM Ki Lalkar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में देते हुए लिखा है कि ” गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे। उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है। आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है। आप तारीख और समय बता दीजिए…”