The era of change started with the resignation of CM Bupesh Baghel...CM removed 6 officers from CM House...see orderCM Bupesh Baghel
Spread the love

रायपुर, 04 दिसंबर। CM Bupesh Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के साथ ही बदलाव की दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अधिकारियों को उनके मूल शाला में भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में पदस्थ चार ओएसडी को उनकी मूल शाला में भेज दिया गया है। वहीं 2 निज सचिव को भी मूल शाला में भेजा गया है।