सूरजपुर, 19 सितंबर। CM Challenge : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासत घमासान बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच आज असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को लेकर जमकर हमला बोला है।
आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक सार्वजनिक रैली में बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कमलनाथ और भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं कि वे भी हिंदू हैं।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा, राज्य की जनता पीएम मोदी को सरकार बनाने का मौका देगी। विपक्ष को अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए। नेहरू सरकार और उन्होंने भारत की प्रशंसा की। आज, जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तो वे देश को गाली देते हैं।
छत्तीसगढ़ में महिला आरक्षण बिल पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज हमारी मां और बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा अधिकार दिया जिससे नारी शक्ति का अभूतपूर्व उत्थान होगा। देश का इतिहास हमेशा प्रधानमंत्री मोदी को इस ऐतिहासिक दिन (CM Challenge) के लिए याद करते रहेगा।