Vishnu Deo Sai Net Worth: Chhattisgarh's new CM Vishnu Dev Sai has so much debt...! know net worthVishnu Deo Sai Net Worth
Spread the love

रायपुर, 10 दिसंबर। CM Suspense Over : छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर 3 दिसंबर से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया बीजेपी ने सूबे में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है पार्टी ने सीएम पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई है

बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति जताई खुद रमन सिंह ने भी साय का खुलकर समर्थन किया विष्णुदेव साय प्रदेश की राजनीति में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं वह कुनकुरी से विधायक हैं साय रायगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं

विष्णुदेव साय रायगढ़ से 4 बार (1999-2014) सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय ने केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें बीजेपी ने मैदान में नहीं उतारा था क्योंकि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव हारने के बाद अपने किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं दोहराने का फैसला किया था इसके साथ ही विष्णुदेव साय प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी हैं

जून 2020 में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था वह अगस्त 2022 तक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद पर रहे विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है विष्णुदेव इसी समुदाय से हैं अजित जोगी के बाद छत्तीसगढ़ में इस समुदाय से कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं बन सका था

बीजेपी इस बार आदिवासी समुदाय से आने वाले साय के ज़रिये पूरे देश में मैसेज दे रही है बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं अब उस पर क्लीन स्वीप कराने की ज़िम्मेदारी साय (CM Suspense Over) की होगी 2019 में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 9 सीटों पर जीत हासिल की थी

You missed