Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली (CM VISHNU DEO SAI DELHI VISIT) दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन, सफदरजंग में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मिलेंगे. यह बैठक राज्य में हवाई संपर्क और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के लिए अहम मानी जा रही है.
मुख्यमंत्री साय इस दौरान राज्य में नए हवाई मार्ग शुरू करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ के कृषि और औद्योगिक उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हवाई कार्गो सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी.
छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार और औद्योगिक विकास को गति देने के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है. पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिहाज से भी इसे एक बड़ा कदम कहा जा रहा है.
दिल्ली में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल (CM VISHNU DEO SAI DELHI VISIT)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली में आज शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एम्फी थियेटर-1 भरतमंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को दोपहर 1.45 बजे नियमित विमान से रायपुर लौट आएंगे।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन के लिए कुल 11 स्टाल लगाए गए हैं, जहां विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल एवं कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं।
20 नवम्बर को यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति एवं लोककला का प्रदर्शन होगा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।