रायपुर, 19 अगस्त। CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार कल, 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इस मौके पर नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
राजभवन में तैयारियां पूरी
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल रमेन डेका खुद इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि अब इंतजार खत्म हो चुका है।
मुख्यमंत्री का बड़ा संकेत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए कहा- “इंतजार की घड़ी अब पूरी होने वाली है, बहुत जल्द बड़ा फैसला सामने आएगा।” इस बयान के बाद ही राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज हो गई थी।
भाजपा विधायक दल को दी गई सूचना
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिक सूचना भेज दी है। इस सूचना के बाद यह तय हो गया कि अब नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं।
