CMO Exposed: Claim of snake bite 7 times within 40 days...! Vikas' lie caught...? CMO exposed... watch the video hereCMO Exposed
Spread the love

फतेहपुर, 17 जुलाई। CMO Exposed : 40 दिन के भीतर 7 बार सांप काटने का दावा करने वाले विकास को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। कभी पुलिस जांच में कुछ अलग तथ्य नजर आ रहे हैं तो कभी स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच रिपोर्ट में नई जानकारी आ रही है। इसी कड़ी में जिले के सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने अब नई जानकारी दी है। सीएमओ ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि विकास स्नेक फोबिया से पीड़ित है। पीड़ित को बार-बार सांप काटने का आभास होता है। ऐसी स्थिति में पीड़ित को किसी मनोचिकित्सक से सलाह लेना सही होगा।

इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘एक व्यक्ति को बार-बार इतने कम अंतराल में सांप द्वारा काटना संभव नहीं हैf’ बता दें कि एक बार जब जांच की टीम विकास के घर पहुंची थी तो घर पर ताला लटका हुआ था। फोन कर जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि विकास अपने परिजनों के साथ सालासार बालाजी मंदिर पहुंचा हुआ है, जहां वो दर्शन करने आया है। क्योंकि उसे एक तांत्रिक ने बताया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी अपनी जांच रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें विकास के शरीर पर सांप के काटने के निशान को संदिग्ध बताया गया था।

प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विकास (CMO Exposed) नाम के युवक ने दावा किया कि महज एक महीने के अंदर उसे 6 बार सांप काट चुका है और उसके सपने में भी आया था। विकास ने दावा किया कि सपने में सांप ने उसे धमकी दी है कि वह कुल 9 बार उसे काटेगा। सातवीं और आठवीं बार बच जाएगा। लेकिन नौवीं बार जब वह काटेगा तो कोई सुई-दवा और तंत्र-मंत्र काम नहीं आएगा।