CNW Assembly: Congress's stronghold...! 'Dominance' of Congress everywhere including 7 seats including Mayor-District Panchayat President...Demolishing this 'fort' is a big challenge for BJP.CNW Assembly
Spread the love

भोपाल, 03 मार्च। CNW Assembly :  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस रखा गया है। कांग्रेस भी जल्द अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। इस बीच अब भाजपा मप्र की होल्ड सीटों पर नई रणनीति बना रही है।

मजबूत प्रत्याशी उतारने को लेकर हो रहा मंथन

मध्य प्रदेश में लोकसभा की जिन पांच सीटों छिंदवाड़ा, धार (अजजा), बालाघाट, इंदौर व उज्जैन (अजा) पर भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, वहां से मजबूत प्रत्याशी उतारने को लेकर मंथन चल रहा है। स्थानीय नेता नए चेहरे को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में हैं, इसलिए ऐसे चेहरों की भी तलाश चल रही है।

BJP ने आदिवासी सीटों को चुनौती माना

विधानसभा चुनाव में अजजा (एसटी) वर्ग के लिए सुरक्षित 47 में से 23 सीटों पर मिली हार के बाद पार्टी ने आदिवासी सीटों को चुनौती माना है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ है। न केवल यहां की सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं, बल्कि महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस का है।

इसे भेदने के लिए भाजपा काफी समय से प्रयास कर रही है, इसलिए प्रत्याशी (CNW Assembly) चयन को लेकर मंथन हो रहा है। धार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति भाजपा से बेहतर है।