The actions of the operator under the guise of Coaching Centre...! More than 450 obscene videos - 10 memory cards - PAN drives - 4 USB data stores - laptops - women's underwear - 20 pairs of clothes seized... see what was found VIDEOCoaching Center
Spread the love

सागर, 10 अप्रैल। Coaching Center : अंग्रेजी सिखाने के कोचिंग सेंटर की आड़ में सेंटर संचालक द्वारा महिलाओं से दोस्ती करके उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण करने तथा उन्हें ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामना आया है।

पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक आरोपित 40 वर्षीय संजय पोरवाल निावसी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है।

एक महिला ने की शिकायत

एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है।

अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदशन व दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपित संजय पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके अस्सी फीट रोड स्थित विजन कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा गया तो वह सेंटर के पीछे एक विशेष कमरा पाया गया, जहां शराब की बोलते भी पड़ी हुई थी तथा वहीं वह स्पाई कैमरे से फोटो व वीडियो बनाया करता था। पुलिस ने वहां से 10 मेमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, चार यूएसबी डाटा स्टोर, लैपटाप, महिलाओं के अन्तर्वस्त्र, अन्य 20 जोड़ कपडे आदि जब्त किए गए है।

अब तक जांच में पता चला कि वह कई महिलाओं व युवतियों को शादी करने का झांसा देकर स्पाई म्यूजिक एप कैमरे के माध्यम से उनके अश्लील फोटो व वीडियो बनाता था। इसके बाद उन्हें दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

बैंक खातों की भी जांच

पूछताछ में संजय पोरवाल अभी तक दस-बारह महिलाओं को शिकार बनाकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दे चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िताएं डर के कारण पुलिस रिपोर्ट नहीं करती है, इसका वह फायदा उठा रहा था, लेकिन एक महिला के पुलिस के पास आने के बाद पूरे मामला का खुलासा हो पाया है। पुलिस उसके बैंक खातों की भी जांच कर रही है, ताकि पता लग सके कि वह महिलाओं से कितने रुपये ले चुका है।

संजय के मोबाइल फोन की गैलरी में ही पुलिस को साढ़े चार सौ से अधिक ऐसे फोटो व विडीयो मिले है, जिन्हे स्पाई कैमरे से शूट किया गया है। संजय जिन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था, उनका शारीरिक शोषण करने के समय स्पाई कैमरों से उनके वीडियो भी बना लेता था। उसके कब्जे से जब्त मैमोरी कार्ड्स और लैपटॉप आदि की जांच होना अभी बाकी है।

दस वर्ष से अधिक समय से कर रहा था ब्लैकमेल

जांच में सामने आया है कि वह कई पीड़िताओं से लाखों रुपये की वसूली कर चुका है। वह महिलाओं व युवतियों को शिकार बनाने का काम दस-बारह वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा डांस क्लास चलाने की जानकारी भी सामने आई है।

इसकी भी जांच की जा रही है। वह महिलाओं व युवतियों से पहले दोस्ती करता फिर उन्हे अपनी बातों में फंसा कर उन्हें शराब भी पिलाता था। संजय पोरवाल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। इसके बावजूद वह यह धिनौना कृत्य कर रहा था।

You missed