Coal Scam: EOW sent Saumya Chaurasia and Ranu Sahu on remand till June 5Coal Scam
Spread the love

रायपुर, 03 जून। Coal Scam : कोयला घोटाला केस में लगातार आरोपियों की पेशी होती हुई नजर आ रही है। राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद और निलंबित आईएस  रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में पेश किया था। वहीं पूछताछ करने के बाद 15 दिन की रिमांड भी मांगी थी। 

मिली जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 5 दिन और उसके बाद 3 दिन तक पूछताछ करने के मंजूरी मांगी थी। इस केस में निलंबित आईएस समीर विश्नोई, और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को 7 दिन की रिमांड पर 10 जून तक ईओडब्ल्यू को सौंपा गया। वहीं निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को दो दिन के रिमांड (Coal Scam) पर पांच जून तक ईओडब्ल्यू को सौंपा।