मुंबई, 20 जून। College Student Suicide : विलेपार्ले स्थित साठे कॉलेज के तीसरे महले से छलांग लगाकर युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती ने प्रेम संबंधों के चलते आत्महत्या की है। हालांकि युवती के मोबाइल फोन की जांच पुलिस कर रही है। जिसमें पुलिस को कुछ संदेहजनक बाते स्पष्ट हुई है। फिलहाल विलेपार्ले पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करनेवाली युवती का नाम संध्या पाठक है। संध्या 21 वर्ष की थी और गुरुवार को सुबह जब वह कॉरिडोर में चल रहा थी तब अचानक से जोरदार आवाज आई, जिसके आबाद अफरा तफरी मच गई। पता चला कि संध्या तीसरे महले से गिर गई है। घटना को जानकारी संध्या के परिवारवालों और पुलिस को दी गई। संध्या को आनन फानन में अस्प्ताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाआ के बाद कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह एक हादसा था और संध्या का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गई।
मोबाइल में मिले संदेहास्पद मैसेज
हालांकि, संध्या के परिवारवालों ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि संध्या आत्महत्या (College Student Suicide) जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनका आरोप है कि किसी ने उसे जानबूझकर तीसरी मंजिल से धक्का दिया और उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन मोबाइल में कुछ संदेहास्पद मैसेज मिले हैं। जिसकी पड़ताल विले पार्ले पुलिस कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला प्यार से जुड़ा हुआ हो सकता है, जिसके कारण उसने आत्महत्या की होगी, लेकिन मामले की जांच जारी है। सीनियर इंस्पेक्टर गबाजी चिमटे ने बताया कि मामले में एडीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।