नई दिल्ली, 10 फरवरी। Comeback Of Dinosaurs : करोड़ों साल पहले धरती से विलुप्त हो चुके डायनासोर्स को लेकर इंसानों की दिलचस्पी हमेशा गहरी होते गई है। उनके बारे में रिसर्च करना और कुछ नया जानना इंसानों के लिए बड़ा ही रोमांचकारी रहा है। डायनासोर्स के अस्तित्व को लेकर भी कई बड़े-बड़े दावे भी किए गए हैं।
हाल में डायनासोर्स के अस्तित्व से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में डायनासोर की तरह दिखने वाले कुछ जीव घूम रहे हैं। इन जीवों को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे ये डायनासोर के बच्चे हों।
वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- लो जी, इनका भी कमबैक हो गया। दूसरे ने लिखा- ये वीडियो एडिटेड है, जो डायनासोर की तरह दिख रहे (Comeback Of Dinosaurs)हैं, वे असल में रकून हैं। बस वीडियो को उलटा कर दिया गया है।
कहां गए डायनासोर्स
डायनासोर, पृथ्वी पर रहने वाले सबसे बड़े जमीनी जानवर थे। ऐसा माना जाता है कि करोड़ों साल पर ये डायनासोर धरती पर पाए जाते थे। जो करीब 16 करोड़ साल तक जीवित रहें। आए दिन डायनासोर्स के अवशेष पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों पर मिलते रहे (Comeback Of Dinosaurs)हैं। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डायनासोर कई तरह के होते थे।
कुछ शाकाहारी, कुछ मांसाहारी, कुछ दो पैरों वाले तो कुछ चार पैरों वाले। ये भी कहा जाता है कि डायनासोर्स के विलुप्त होने के बाद ही धरती पर पक्षियों का जीवन आया। डायनासोर्स के विलुप्त होने की कई वजहें मानी जाती है। पहला ये कि एक विशाल क्षुद्रग्रह धरती से टकरा गया था, जिससे जलवायु परिवर्तन हुआ और सारे डायनासोर्स खत्म हो गए। दूसरी वजह ये बताई जाती है कि जंगलों में भीषण आग लगने से डायनासोर्स खत्म हुए थे।
A post shared by Sarcastic School | Updates – Hari Ram Singh (@sarcasticschool_)