Comment On Mahua Moitra : ‘हनीमून मनाकर आईं और लगीं मुझसे लड़ने…’, कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को ये क्या कह दिया…?

Spread the love

कोलकाता, 30 जून। Comment On Mahua Moitra : कोलकाता के एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज के यूनियन रूम में बलात्कार की घटना पर अब राजनीति का रंग गहराने लगा है। इस घटना ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह को भी उजागर कर दिया है, क्योंकि पार्टी के नेता ही अब इस गैंगरेप की घटना को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

टीएमसी ने जहां अपने सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है। उनके इन बयानों को पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने बयानों को “घृणित” करार दिया है और कहा है कि तृणमूल इस तरह के बयानों को लेकर अन्य पार्टियों से अलग (Comment On Mahua Moitra)है, चाहे वे कोई भी बयान दें|

हनीमून से लौटीं, मुझसे लड़ने लगीं

अब कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए बहुत कुछ ऐसा कह दिया है जो विवादास्पद है। बनर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा नई नई शादी कर हनीमून पर गईं थीं और जल्द ही अपने हनीमून से लौटी हैं और आते ही उन्होंने मेरे ऊपर हमला बोल दिया है।

उन्होंने उन पर “एक परिवार को तोड़ने” का भी आरोप (Comment On Mahua Moitra)लगाया। पिछले महीने महुआ मोइत्रा ने पूर्व बीजद सांसद और सीनियर वकील पिनाकी मिश्रा के साथ बर्लिन में शादी की थी और उसी शादी को लेकर बनर्जी ने एक घटिया टिप्पणी की है।

खुद किसी का घर तोड़कर मुझपर आरोप लगा रहीं

महुआ मोइत्रा के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘महुआ मोइत्रा हनीमून मनाकर भारत लौटी हैं और आते ही वो मुझसे झगड़ने लगी (Comment On Mahua Moitra)हैं। वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं, वह क्या हैं? मोइत्रा ने तो खुद ही किसी की 40 साल की शादी को तोड़कर 65 साल के एक आदमी से शादी कर ली है, क्या उन्होंने उस महिला को चोट नहीं पहुंचाई?’