महेंद्रगढ़, 23 दिसम्बर| Committed Suicide By Family : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आत्महत्या करने से पहले परिवार के लोगों ने सुसाइड नोट भी लिखा। इस नोट में जिक्र किया गया है कि सूदखोरों से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ है।
मामला नारनौल के गुरुनानकपुर मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक परिवार में चार लोग थे और सभी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। दो लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग गंभीर हालत में हायर सेंटर में भर्ती हैं। मृतकों का शव थार गाड़ी में मिला। इसी गाड़ी में सुसाइड नोट भी पाया गया (Committed Suicide By Family)है।
सुसाइड नोट में उन सभी सूदखोरों के नाम लिखे गए हैं, जिनके कारण पूरे परिवार ने अपनी जीनव लील खत्म करने का फैसला किया। इसमें एक पुलिसकर्मी के बेटे का नाम भी शामिल है।