Compassionate Appointment Breaking: State government amended the rules of compassionate appointment, GAD issued instructions, read..Compassionate Appointment Breaking
Spread the love

रायपुर, 07 मार्च। Compassionate Appointment Breaking : अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में राज्य सरकार ने संशोधन किया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है। नये निर्देश के मुताबिक अनुकम्पा नियुक्तियों के आवेदकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कलेक्टर कार्यालय में अग्रेषित होकर आवेदन प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी।

जिले में किसी भी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पद उपलब्ध न होने पर आवेदन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त अपने अधीनस्थ जिले जहां पर पद रिक्त होंगे उस जिले के कलेक्टर को प्रकरण अग्रेषित करेंगे। निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर और संभाग आयुक्त द्वारा किया जाएगा।

You missed