Spread the love

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। CONG 2nd List : दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। दरअसल, मंगलवार देर शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई। इस बैठक में 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई। हालांकि 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर ही मुहर लगी। बची हुई 9 सीटों को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है. दिल्ली चुनाव को लेकर यह कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक थी।

कांग्रेस ने जंगपुरा फरहाद सूरी को टिकट दिया है। ये आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट है। इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्ट में थे 21 उम्मीदवारों के नाम

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है। वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ को टिकट दिया गया।

इनके अलावा तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेहदी को टिकट दिया गया है।

यहां देखें किसे कौन सी सीट से मिला टिकट

You missed