CONG Viral Letter: Congress had boycotted journalist Mukesh Chandrakar...see the viral letter hereCONG Viral Letter
Spread the love

रायपुर, 04 जनवरी। CONG Viral Letter : बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्‍या के आरोपियों से कांग्रेस का कनेक्‍शन जुड़ रहा है। बीजेपी का आरोप है कि हत्‍या का मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है। बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है।

इधर, पत्रकार की हत्‍या को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। पार्टी की तरफ से कानून- व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस की तरफ से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्‍कार करने की बात कही गई है।

यह लेटर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष लालू राठौर की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। इस लेटर में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन और पत्रकारों का नाम है। इन पत्रकारों पर एक पार्टी के लिए काम करने और स्‍थानीय विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।