भोपाल, 29 जनवरी। Congress : विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद सभी छोटे-बड़े नेता और मंत्री एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता आपस में भिड़ते नजर आए। दरअसल, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों नेताओं ने कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंक दीं।जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। आज कांग्रेस दफ्तर में अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई की। मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों नेताओं को अलग किया। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर विवाद हुआ था।
मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें Congress के दिग्गज नेता आपस में गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गाली-गलौच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर, पीसीसी में जमकर हुई गाली गलौज, अंदर कुर्सियां तक चली मामला दिग्विजय सिंह को गाली देने से संबंधित बताया जा रहा है।
अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को कमलनाथ समर्थक बताया जाता है वहीं Congress के प्रवक्ता शहरयार खान को दिग्विजय समर्थक माना जाता है। दोनों के बीच दिग्विजय सिंह को गाली देने को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। कांग्रेस में अंतर्कलह की खबरें नई नहीं है। इससे पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस भेजा था। आलोक शर्मा को ये नोटिस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर मिला था। विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर भी विवाद की खबरें सामने आई थी।