Congress Action: The party expelled 24 rebel leaders of Congress...! See the list here from where they were expelledCongress Action
Spread the love

महासमुंद, 06 फरवरी। Congress Action : छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने  बागियों पर बड़ी कार्यवाही की है। कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

महासमुंद, पिथौरा, बसना और सरायपाली के 24 नेताओं को निष्कासित किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध और निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण इन पर कार्यवाही की गई है। निष्काषितों में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग का नाम भी शामिल है।