नई दिल्ली, 20 नवंबर। CONGRESS-BJP-BRS : तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तीनों ही दलों ने तेलंगाना की जनता के लिए कई बड़े-बड़े वादे किए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस ने तो 400 रुपये में गैस सिलेंडर और 15 लख रुपए तक के मुफ्त इलाज का भी वादा किया है।
BRS के घोषणापत्र की बड़ी बातें
बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह राज्य के बजट को 3 लाख करोड़ रुपये तक ले जायेगी। साथ ही ₹400 में गैस सिलेंडर और आरोग्य श्री योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का इलाज भी मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा बीआरएस सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹3000 भी देगी।
बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र में चावल योजना को भी लागू करने के लिए कहा है। इसके तहत राशन में चावल का कोटा बढ़ाया जाएगा। साथ ही केसीआर ने कहा है कि हम गरीब परिवार को रायथु बीमा योजना की तर्ज पर एलआईसी के माध्यम से 5 लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करेंगे और इसका पूरा प्रीमियम सरकार भरेगी।
कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें
कांग्रेस पार्टी ने भी तेलंगाना चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर वह ₹500 में एलपीजी सिलेंडर देगी। कांग्रेस ने जनता को 6 गारंटी दी है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ₹500 में गैस सिलेंडर, महिलाओं को फ्री बस सुविधा, 200 यूनिट तक फ्री बिजली और इंदिराम्मा उपहार योजना के तहत हिंदू बेटियों की शादी के समय एक लाख रुपये और 10 ग्राम सोना देगी। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की शादी के वक्त 1,60,000 रुपये दिए जाएंगे।
कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर लड़की उच्च शिक्षा प्राप्त करती है तो उसे फ्री स्कूटी दी जाएगी। वही तेलंगाना आंदोलन के पहले और दूसरे चरण के शहीदों के माता-पिता, पति या पत्नी को 25,000 रुपये मासिक पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। इसके अलावा तेलंगाना आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले भी वापस लिए जाएंगे। साथ ही किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ होगा और 20 लाख रुपये तक किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
BJP के घोषणापत्र की बड़ी बातें
बीजेपी ने भी तेलंगाना चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो वह धर्म के आधार पर आरक्षण खत्म करेगी और समान नागरिक संहिता लागू करेगी। साथ ही बीजेपी ने कहा कि सरकार बनने पर तेलंगाना के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष चार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में छोटे और सीमांत किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए 2500 रुपये सहायता प्रदान करने का भी वादा किया है। साथ ही कॉलेज की छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप और जन्म के समय लड़कियों को दो लाख रुपये की एफडी भी दी जाएगी। इस एफडी को 21 वर्ष की आयु के बाद डिपॉजिट किया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि, तेलंगाना में मतदान 30 नवंबर 2023 को संपन्न होंगे तथा 3 दिसंबर 2023 को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। बताते चले कि, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 भारत के राज्य तेलंगाना (CONGRESS-BJP-BRS) की तृतीय विधानसभा की सभी 119 सीटों के लिए होने वाले आम चुनाव हैं।