रायपुर, 30 नवंबर। Congress Candidate : पूर्व राज्य सभा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति की तबियत बिगड़ने के बाद आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि डाॅ.दया वर्मा को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। आपको बता दे डाॅ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे है।
पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी है। उनके पति डाॅ.दया वर्मा सिलयारी उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दे चुके थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक डाॅ.दया वर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। सीने में अचानक दर्द उठने के बाद उन्हे आनन फानन में अंबेडकर अस्पताल में भती कराया गया।
जहां उपचार के दौरान उन्होने अंतिम सांसे ली। कांग्रेस प्रत्याशी ( Congress Candidate) और पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा के पति के मौत की खबर के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया है। बताया जा रह है कि डाॅ.दया वर्मा का अंतिम संस्कार उनके तिल्दा स्थित गृहग्राम में शुक्रवार को किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छायावर्मा के पति के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।