Changes in Congress: Big change in Congress...! Farmer Congress President of 4 states including Chhattisgarh changed...see list hereChanges in Congress
Spread the love

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। Congress Candidate List : कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने दो महीने की लंबी ऊहापोह के बाद यह घोषणा की है। वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद लगातार कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी फिर अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

आज चार दिन बाद इसकी घोषणा भी हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार करने की रणनीति में बीजेपी ने भी रायबरेली सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। हालांकि भाजपा ने अमेठी सीट पर सांसद स्मृति ईरानी के नाम की घोषणा पहली ही लिस्ट में घोषित कर दिया है।

अमेठी सीट पर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 50 हजार के करीब वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस रायबरेली लोकसभा चुनाव ही जीत पाई थी।