Congress Defeat: Why were we reduced to 35 while talking about 75...? Chhattisgarh is the center of fun for Delhi leaders…! Congress Committee's General Secretary sent a 3-page letter 'in anger of defeat'... see who sent it...?Congress Defeat
Spread the love

रायपुर, 16 दिसंबर। Congress Defeat : कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी बातों को रखा है। उन्होंने पत्र के जरिए लिखा सभी कांग्रेस जन दुखी एवं विचलित हैं, इस हार के लिये जो प्रत्यक्ष तौर पर जवाबदार थे, उनकी बैठक (लीपा-पोती) आप लोगों ने दिल्ली में कर ली। नेता प्रतिपक्ष के चयन की औपचारिकता भी आप लोगों ने कर लिया। 75 पार की बातें करते-करते हम 35 में क्यों सिमट गए। इसकी समीक्षा आज 15 दिनों बाद भी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की जा रही है।

आगे उन्होंने पत्र के जरिए सवाल उठाते हुए कहा, हमारी योजनाएं और प्लानिंग क्यों धराशायी हुई ? हमारे सर्वे जो 7-7 बार हुआ, वह क्यों असफल हुआ? नेताओं को क्षेत्र बदलकर, (महंत राम सुन्दर दास जी एवं छाया वर्मा जी) क्यों चुनाव लड़वाया गया? ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी से आए नामों पर, क्यों नहीं टिकिट बांटा गया?

आगे उन्होंने कहा, दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि दिल्ली के नेताओं का छत्तीसगढ़ राजनीतिक पर्यटन हब, मौज-मस्ती का केन्द्र बन गया है। एक-एक प्रकोष्ठ में 4-4 प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। L.D.M. रूपी के तमाशा किया गया। पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं। जिस जोगी कांग्रेस को बामुश्किल हमनें संघर्ष कर बाहर किया था, उन्हें बुला-बुलाकर उपकृत कर, राजनीतिक और शासकीय पदों से सम्मानित किया गया। पार्टी में अनुशासन के नाम पर आंतरिक लोकतंत्र (Congress Defeat) को दबाया जा रहा है, जिसके कारण लोग दिल्ली से चौराहे तक आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

देखें पत्र-

You missed