भोपाल, 31 अक्टूबर। Congress Entry : मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि निजी संबंधों के कारण भारतीय जनता पार्टी में जाना पड़ा था लेकिन मैं कांग्रेस कीविचारधारा से प्रभावित रहा हूं। जिसके बाद से कमलेश बघेल के कांग्रेस ज्वाइन की चर्चा तेज हो गई है।
कमलेश बघेल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि विचारधारा के विपरीत कार्य करने में अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार नहीं कर पा रहा हूं। आपको बता दें कि कमलेश मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करीबी है।
कांग्रेस में होगी कई बीजेपी नेताओं की जॉइनिंग
पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर रीवा और सीहोर के दो नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। रीवा के बीजेपी नेता और अधिकार पंचायत राज संगठन मध्य प्रदेश के संयोजक विकास तिवारी, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच और 200 से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। वहीं सीहोर के भाजपा नेता जसपाल अरोरा आज कांग्रेस में शामिल होंगे।