Congress ka Supernath: Even at the age of 76, he is ahead in the race...! Understand logic VIDEOCongress ka Supernath
Spread the love

भोपाल, 2 नवंबर। Congress ka Supernath : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार प्रसार के लिए आईटी सेल ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में स्लोगन बनाकर वोटरों से अपने अपने पक्षों में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रेस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एनीमेटेड वीडियो का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ रेस लगाते दिखाते गया है। जिसमें कमलनाथ ने सबको पीछे कर दिया। 50 प्रतिशत कमीशन के मामले में बीजेपी नेताओं को घेरा गया है। कमलनाथ किसानों की कर्ज माफी कर भी आगे निकलते दिखाया गया है।

वहीं नफरत की दुकान और डबल इंजन की सरकार में भाजपा को थमते और कमलनाथ को मोहब्बत की दुकान में अव्वल दिखाया गया। इस वीडियो में चार नेताओं की दौड़ जीतने के बाद कमलनाथ को जीतने का दावा किया गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हो रहा हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सुपरनाथ बताया गया था। कमलनाथ सुपरमैन की पोशाक पहनकर (सुपर नाथ) आकाश में उड़ते हुए दिखाया था। एनीमेशन वीडियो में 500 में गैस सिलेंडर, किसान कर्ज माफी समेत अन्य योजना को दर्शाया गया। वीडियो में मध्य प्रदेश की भलाई के लिए शक्ति मांगते (Congress ka Supernath) और नारी सम्मान, युवाओं को रोजगार का आश्वासन देते नजर आए थे।

You missed