Congress ki 2nd List: These are the big things in the second list of Congress...these rebel MPs of BJP are in the electoral frayCongress ki 2nd List
Spread the love

नई दिल्ली, 13 मार्च। Congress ki 2nd List : कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दी गई। ‘दूसरी लिस्ट का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा, “इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य श्रेणी, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।”

इस लिस्ट में तीन ऐसे चेहरे हैं जो बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और तीनों पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं। पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल एक बार फिर छिंदवाड़ा से टिकट दिया है। नकुलनाथ इस सीट से 2019 में भी सांसद चुने गए थे और कहा जा रहा था कि वह इस बार फिर छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की पांच बड़ी बातें

1- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत इस बार राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे। वैभव ने 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके थे। 2019 में उन्हें जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो लाख 70 हजार 114 वोटों से हराया था। इस बार वह जोधपुर नहीं बल्कि जालौर से चुनाव लड़ेंगे।

2- असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को इस बार असम के जोरहाट से मैदान में उतारा गया है। 40 वर्षीय गौरव असम की कलिएबोर सीट से दो बार से सांसद रह चुके हैं। सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौरव के पिता तरुण गोगोई लंबे समय तक असम के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

3- इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान के चूरू से राहुल कस्वां को टिकट दिया है। कस्वां 2019 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चूरू से सांसद रह चुके हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया। इसी फैसले से नाराज होकर राहुल ने बीजेपी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए।

4- रोहन गुप्ता कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में प्रवक्ता भी हैं। पार्टी ने इस बार रोहन गुप्ता को लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है और उन्हें गुजरात की अहमदाबाद पूर्व से अपना उम्मीदवार बनाया है।

5- इन नामों के अलावा कांग्रेस उम्मीदवारों में फूल सिंह बरैया भी शामिल हैं, जो भिंड से चुनाव लड़ेंगे। बरैया वहीं नेता हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर प्रदेश में बीजेपी को 50 सीटें मिल गईं तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे। भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते फूलसिंह बरैया 7 दिसंबर, 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन के बाहर पहुंचे। यहां दिग्विजय सिंह ने विधायक के चेहरे पर काला टीका लगाया था।

इस सूची में पंकज अहिरवार को मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिया गया है। सिद्धार्थ कुशवाह सतना में चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि कमलेश्वर पटेल को सीधी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। ओंकार सिंह मरकाम मंडला से चुनाव (Congress ki 2nd List) लड़ेंगे।