बुरहानपुर, 6 दिसंबर। Congress ki Haar : बुरहानपुर से मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा फूट-फूट कर रोए। उन्होंने अपनी हार की ठीकरा कमलनाथ फोड़ा। ‘शेरा’ ने पर कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन ने मेरी कोई मदद नहीं की। मेरे खिलाफ काम किया।
वहीं, कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए शेरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मेरे लिए प्रचार करने नहीं आए। बता दें कि बुरहानपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी से जीत दर्ज की है। अर्चना ने कांग्रेस प्रत्याशी शेरा को 31171 वोटों से शिकस्त दी है। हार के बाद वह फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की बी टीम यानी AIMIM की वजह से मैं हार गया।
शेरा ने कहा कि मेरी हार 31 हजार वोट से हुई जबकि AIMIM प्रत्याशी को 34 हजार वोट मिले। कांग्रेस नेता शेरा ने कहा कि अगर पार्टी को मुझे खंडवा लोकसभा से चुनाव लड़वाना चाहती है तो अभी से प्रत्याशी बना दें तब जाकर ही फौज खड़ी होगी।
आभार सभा में भावुक होकर रो पड़े
बता दें कि बुरहानपुर में कांग्रेस ने चुनाव हारने के बाद एक आभार सभा का आयोजन किया था। इस आभार सभा सुरेंद्र सिंह ‘शेरा’ भावुक हो गए और वह रो पड़े। कांग्रेस प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।आभार भाषण में शेरा ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा मेरा परिवार है और मैं विधायक नहीं भी रहा तो भी परिवार के लिए काम करता रहूंगा। आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा- शेरा
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की दुर्गति नहीं (Congress ki Haar) करने दूंगा। जो लोग कांग्रेस के साथ हैं। वह मेरे हाथ से हाथ मिलाकर मेरे साथ चलें। अंतिम सांस तक कांग्रेस के लिए लडूंगा। कांग्रेस मेरे अंदर बस्ती है। मुझे युवाओं को रोजगार देना है। मुझे अपने क्षेत्र का विकास भी करना है इसलिए मैं आपके दर पर बार-बार आऊंगा। बुजुर्गों- माता बहनों का आशीर्वाद लूंगा और युवाओं को गले लगाऊंगा।