रायपुर, 6 दिसंबर। CONGRESS ki HAAR : कांग्रेस में हर कोई एक-दूसरे को हराने की कोशिश कर रहा था और हर कोई हार गया। अपने ही पार्टी पर यह सनसनीखेज आरोप पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लगाया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया के सामने आकर प्रदेश में कांग्रेस की हार की वजह बताई है।
बेलगाम सरकार है बिना ब्रेक के चलेगी
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस कि इस हार को आपसी गुटबाजी का नतीजा बताया है। भगत ने कहा कि हमने प्रदेश में कांग्रेस के इस परिणाम की उम्मीद नहीं की थी। सभी एक दूसरे को हराने के चक्कर में पड़े थे और सब हार गए। अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है अब देखते जाइए यह बेलगाम सरकार है जो बिना ब्रेक के चलेगी।
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अमरजीत भगत के मूंछों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने चुनाव हारने पर मूंछ मुड़वाने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट आने के बाद उनका यह बयान और वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने तंज करते हुए कहा था कि , अमरजीत भगत मेरे पड़ोसी है वह चाहे तो मैं उनकी मूंछ मुंडवाने में मदद कर दूंगा।
आदिवासी क्षेत्र से बनाएं सीएम
केदार कश्यप की इस बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उस समय तो ये सामने आए नहीं, नंदकुमार साय हमारी पार्टी में आ गए। अगर ऐसी बात रहती तो हम कर देते, वह बात खत्म हो गई थी। उस समय इन्होंने कुछ नहीं बोला। इधर-उधर की बात छोड़िए, काम करने का मौका मिला है, बढ़िया काम करके दिखाइए। बहुत उम्मीद और शुभकामना है कि मुख्यमंत्री बनिए। सरगुजा और बस्तर संभाग से व ट्राइबल क्षेत्र से अच्छी जीत हासिल कर आए हैं। आदिवासियों ने अगर समर्थन दिया है तो आदिवासियों को (CONGRESS ki HAAR) आगे बढ़ाइए।