जगदलपुर, 14 अप्रैल। Congress ko Jhatka : राहुल गांधी के दौरे के ठीक बाद बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। जिसमें ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। आज दूसरे दिन वह बीजेपी में शामिल हुए।वन मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया।
आपको बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने जगदलपुर आए थे। चुनावी मंच पर राहुल गांधी के स्वागत के दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य भी मौजूद रहे। लेकिन देर रात वे पार्टी दफ्तर पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि, विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने कई जिम्मेदारियां दी जिसे उन्होंने अच्छे से निर्वहन किया साथ ही पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया। लेकिन उन्होंने लिखा है कि मैं स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं और बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के लिए बाध्य हूं। मै बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बिना किसी भय और दबाव के त्यागपत्र दे रहा हूं।
बता दें कि, बलराम मौर्य (Congress ko Jhatka) पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस संगठन में कार्यरत थे और वह कई वर्षों तक तोकापाल ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।