रायपुर, 12 सितंबर। Congress ko Jhatka : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सांसद पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कुछ देर पहले उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेजा है। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पूछ परख नहीं होने की बात की। उन्होंने पत्र में लिखा, 18 साल पार्टी लाईन में रहकर पार्टी का हर कार्यक्रम में भाग सक्रियता से लिया।
जिला उपाध्यक्ष बलौदाबाजार एवं महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा. विभाग बनाया, पार्टी की हर निर्देशों का पालन किया, महतारी न्याय यात्रा, किसान न्याय यात्रा, इंदिरा जन अधिकार यात्रा विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पुलिस को चकमा देकर विधानसभा गेट के 03. तर्क साथियों सहित प्रवेश कर विरोध किया, लेकिन कभी पार्टी से प्रोत्साहन नहीं मिला। सरकार बनने के बाद भी उपेक्षा का शिकार हुआ, आज भी हो रहा हूँ। जिन्होंने अजीत जोगी के साथ रहकर पार्टी को खोखला किया संघर्षों के दिन में पार्टी के बाहर रहकर और पार्टी में रहकर पार्टी को सरकार से बाहर रखा उसकी पूछ परख है।