Congress Leader: Congress rebel leader Sanjay Nirupam expelled from the party...! Reason listen here VIDEOCongress Leader
Spread the love

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। Congress Leader : लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है।

इसके साथ ही संजय को कांग्रेस ने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट से भी हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव महाराष्ट्र कांग्रेस ने पास कर दिया है और फैसला दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को लेना है।वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने संजय निरुपम को स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनका नाम स्टार प्रचारकों में था, जिसे रद्द कर दिया गया है। वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस मेरे लिए ऊर्जा-स्टेशनरी नष्ट न करे : संजय

कांग्रेस के एक्शन के बाद संजय निरुपम (Congress Leader) का बयान सामने आया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट न करे, बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. संजय ने कहा कि वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी, वह आज पूरी हो गई है. कल मैं खुद फ़ैसला ले लूंगा।

You missed