Congress Leader Breaking: Big news...! Court notice against Congress leader Asif Memon...notice pasted outside the house alsoCongress Leader Breaking
Spread the love

रायपुर, 25 नवंबर। Congress Leader Breaking : धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया। कोर्ट परिसर में  नोटिस चस्पा करने के बाद शनिवार को आसिफ के  घर पर भी चस्पा होगी।

कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है। कोर्ट ने आसिफ मेमन को 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है ।आरोपी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी (Congress Leader Breaking) वारंट जारी है।

You missed