Congress Leader Death : कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा का निधन…! शाम को अंतिम संस्कार

Spread the love

रायपुर, 11 सितंबर। Congress Leader Death : छत्तीसगढ़ कांग्रेस क़े वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा का आज सुबह देहावसान हो गया। उन्हें आज सुबह कार्डियक अरेस्ट आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही वे चल बसे।

सुभाष शर्मा ने लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस क़े महामंत्री का पद संभाला। लगभग एक दशक तक वे पीसीसी में काफ़ी प्रभावशाली रहे। कांग्रेस में वे मोतीलाल वोरा क़े कट्टर समर्थक माने जाते थे। सुभाष शर्मा मिलनसार व्यक्तित्व क़े धनी थे. रायपुर क़े सुन्दर नगर सोसाइटी को स्थापित करने से लेकर उसके संचालन में उनकी बड़ी भूमिका रही। वे सर्वेश्वरी समूह से करीब चार दशक से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

आज शाम साढ़े चार बजे रायपुर क़े मारवाड़ी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुभाष शर्मा क़े निधन से लोगो में शोक व्याप्त है। सर्वेश्वरी समूह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

भूपेश बघेल ने जताया शोक