रायपुर, 17 जनवरी। Congress Leader Expelled : कांग्रेस ने पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगूली और सोमेंद्र मंडल को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। बप्पा गांगूली पर पखांजूर के ही भाजपा नेता असीम राय की हत्या कराने का आरोप है। इस मामलें में पुलिस ने गांगूली के साथ 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, पखांजूर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल को गिरफ्तार किया है। मामला हाईप्रोफाइल था, जिसे देखते हुए IG पी सुंदरराज ने एसआईटी का गठन किया था। टीम में 18 अधिकारी शामिल थे। इस पूरी घटना के दौरान आईजी पी सुंदरराज खुद भाजपा नेता हत्याकांड पल-पल पर नजर रख रहे थे।
इस घटना के (Congress Leader Expelled) बाद से आरोपी शूटर विकास मजूमदार फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि एसआईटी की टीम ने इस मामले में कांग्रेसी नेताओं समेत 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है।