मोहला, 05 जून। Congress Leader Expelled : राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हलचल मच गई है। विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को कांग्रेस पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है। वे एक उम्रदराज शिक्षिका के साथ राजस्व विभाग के बाबू के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। बाबू ने चाबी चोरी और घर के दुरुपयोग की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सीसीटीवी में चाबी चुराने की घटना भी कैद हो चुकी है।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया
बाबू रेशम टेमरे के शिकायत के अनुसार वे अपनी मां के इलाज के लिए राजनांदगांव गए हुए थे। अपने पालतू कुत्ते को भोजन और उसके देखरेख के लिए उनके द्वारा घर की चाबी अपने परिचित नगर के ऑटो पार्ट्स की दुकान में छोड़ा था। दुकान संचालक की अनुपस्थिति में खूंटी में टगे चाबी को चुपके से चुरा कर विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका बाबू के सूने मकान के भीतर घुस गए। चाबी निकालने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विधायक को पार्टी से किया गया निष्कासित
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रकरण को लेकर हरिभूमि को बताया कि मामले को संज्ञान मे लेकर विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी एसडीएम अमित नाथ योगी ने बताया कि, बाबू अपनी मां के इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी अनुपस्थिति में घर का चाबी लिया गया है, जिसकी शिकायत थाने में किया गया है।
