कोंडागांव, 17 जुलाई। Congress Leader Missing : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फरसगांव जनपद पंचायत की वार्ड क्रमांक 8 की सदस्य और कांग्रेस नेत्री रैयमती कोर्राम पिछले 9 दिनों से लापता हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और अनहोनी की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, रैयमती कोर्राम 9 जुलाई की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच अपने घर से निकली थीं। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वे जिला अस्पताल उपचार के लिए जा रही हैं। लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब उन्हें संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल बंद मिला।
कई दिनों की तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद रैयमती कोर्राम का कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसे में अब उनके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रैयमती कोर्राम के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों और उनके परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि रैयमती कोर्राम कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता और जनपद सदस्य के तौर पर स्थानीय राजनीति में सक्रिय रही हैं। उनकी रहस्यमयी तरीके से गायब होने की घटना ने इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को रैयमती कोर्राम (Congress Leader Missing) के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाने को सूचित करें।