Congress Manifesto: The election manifesto includes all this...! Formal announcement soon...see listCongress Manifesto
Spread the love

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। Congress Manifesto : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज यानी शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद है। कांग्रेस युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों के लिए कई चुनावी वादे कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र 5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगा। कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार कुछ साल पहले अग्निवीर योजना लेकर आई थी, जिसमें 21 साल की उम्र में युवाओं के सेना से रिटायर्ड होने की बात कही गई है।

श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘श्रमिक न्याय’ का वादा किया है। इसमें कांग्रेस मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है।

इतनी ही नहीं कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे कर सकती है।

कांग्रेस ने ‘युवा न्याय’ के तहत 5 गारंटी देने की घोषणा की है। इसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा (Congress Manifesto) शामिल है।

घोषणापत्र में शामिल हो सकते हैं ये वादे

गैस सिलेंडर 450 रुपये में
बस सफर में छूट
30 लाख नौकरी
5000 करोड़ का युवा स्टार्ट अप फंड
अग्निवीर योजना बन्द करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू
पेपर लीक रोकने के लिए कड़ी सजा
महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे खाते में डालने का वादा
पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा
सेना को सही OROP देने का वादा, बाकियों को OPS देने का वादा.
देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान