नई दिल्ली, 13 नवंबर। CONGRESS NETA BAYAN : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं आचार्य ने पांच राज्यों में चुनाव के मौके पर अपनी ही पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी पर राम विरोधी और हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है।
प्रमोद कृष्णम ने इस बयान से मचा बवाल
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है.कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी में कुछ बड़े नेता ऐसे हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है। कुछ कांग्रेसी ऐसे नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है।
आचार्य के इस बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि ऐसे महत्वहीन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए उन्हें छोड़ देना चाहिए। सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से यह बात कही थी। इसके बाद आचार्य बुरी तरह भड़क गए उन्होंने X पर लिखा, कांग्रेस के “भाग्य” की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर” को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील” CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया।
प्रियंका गांधी के नजदीकी आचार्य कृष्णम
बताते चलें कि, प्रियंका गांधी वाड्रा के नजदीकी आचार्य कृष्णम कोई पहली बार नहीं अपनी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने कई बार पार्टी की नीतियों की खुलकर आलोचना की है। यही कारण है उन पर सालों से बीजेपी में जाने के आरोप लगते रहे हैं। पर आचार्य बीजेपी को भी मौके बेमौके निशाने पर लेते रहते हैं।
अब जो उन्होंने बयानबाजी की है वह उन्हें मुश्किल में डाल सकती है। अगर अब भी आचार्य को पार्टी से न निकाला जाता है न कारण बताओ नोटिस ही जारी होता है तो सवाल उठना तय है। सवाल यह भी उठता है कि प्रमोद कृष्णम में ऐसा क्या है कि वह कुछ भी बोलती रही है पार्टी उन पर एक्शन (CONGRESS NETA BAYAN) नहीं लेती?