Congress Observer: Congress handed over the responsibility of Rae Bareli to former CM Bhupesh Baghel...made Rae Bareli Observer.Congress Observer
Spread the love

रायपुर, 06 मई। Congress Observer : लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी (AICC) ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को रायबरेली का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। इस संबंध में AICC ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी का सीनियर आब्जर्वर (पर्यवेक्षक) बनाया गया है।

यूपी में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में वोटिंग होगी। रायबरेली और अमेठी के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। अमेठी और रायबरेली के अलावा पांचवें चरण का मतदान यूपी की 14 सीटों पर होना है।मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के (Congress Observer) लिए अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि बीजेपी ने अमेठी से फिर से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। अमेठी और रायबरेली सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, हालांकि अमेठी में पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्मृति ईरानी को हराकर कांग्रेस के किले में सेंध लगाई थी।वहीं कांग्रेस के सामने रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवार लाना एक चुनौती थी।