Spread the love

रायपुर, 1 मई।Congress Party Conflict : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां एक साथ कांग्रेस के 5 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कांग्रेस में भारी असंतोष देखने को मिला है। आकाश तिवारी के नाम की घोषणा होते ही, पांच कांग्रेस पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

यह घटनाक्रम संदीप साहू के बजाय आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के फैसले के विरोध में हुआ है। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में उपनेता जयश्री नायक, मनीराम साहू, संदीप साहू, रेणु जयंत साहू और रोनिता प्रकाश जगत शामिल (Congress Party Conflict)हैं। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के कुल आठ पार्षद थे। लेकिन 5 पार्षदों के इस्तीफे के बाद से अब इनकी संख्या मात्र 3 ही रह जाएगी।

यह घटनाक्रम संदीप साहू के बजाय आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के फैसले के विरोध में हुआ है। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में उपनेता जयश्री नायक, मनीराम साहू, संदीप साहू, रेणु जयंत साहू और रोनिता प्रकाश जगत शामिल हैं। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के कुल आठ पार्षद थे। लेकिन 5 पार्षदों के इस्तीफे के बाद से अब इनकी संख्या मात्र 3 ही रह जाएगी।

आकाश तिवारी ने की थी बगावत

प्रदेश कांग्रसे कमेटी ने जिस आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, उसे चुनाव के वक्त जब कांग्रेस ने टिकट नहीं (Congress Party Conflict)दिया। जिसके बाद आकाश तिवारी ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए। तब पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन अब पार्टी उन्हें वापस लेकर नेता प्रतिपक्ष बना रही है। लेकिन कांग्रस का यह फैसला उसके लिए भारी पड़ गया और पांच पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया।