नई दिल्ली, 18 फरवरी। Congress Strong Leader : गांधी परिवार के करीबी रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को आनन-फानन में भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब सवाल बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो स्वीकार किया और ना ही इनकार किया। हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है कि कमलनाथ बीजेपी में जा सकते हैं।
जीतू पटवारी ने अटकलों को बताया काल्पनिक
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को ‘मीडिया की उपज करार’ देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना ‘तीसरा बेटा’ बताया था। पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं। जब 1980 में कमलनाथ जी ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिराजी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था। क्या कोई इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?”
दिग्विजय सिंह ने भी खारिज की अटकलें
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही थीं, लेकिन शुक्रवार को अटकलों को तब और बल मिला जब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अगर नाथ और उनके बेटे कांग्रेस के फैसले से नाखुश हैं तो उनका बीजेपी में स्वागत है।
इस बीच, दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमल नाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “तोड़ने के चक्कर में मत पड़िए। मैंने कल रात लगभग साढ़े दस या ग्यारह बजे कमल नाथ जी से बात की थी। वह छिंदवाड़ा में हैं।
जिस व्यक्ति ने गांधी और नेहरू परिवार (Congress Strong Leader) के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की वह कैसे पार्टी छोड़ सकता है…वह उस समय पार्टी के पीछे खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और तत्कालीन सरकार (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिराजी को जेल भेज रही थी। क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस, सोनियाजी और इंदिराजी परिवार को छोड़ देगा? आप सभी को इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।’