CongressLeader Expelled : बड़ी खबर…! पार्टी ने बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष को किया निष्कासित…यहां देखें कारण Letter

Spread the love

रायपुर, 05 अप्रैल। CongressLeader Expelled : गंभीर आरोपों में घिरे कांग्रेस नेता को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।

दरअसल बिलाईगढ़ ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक टंडन पर कई गंभीर आरोप थे। उन पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज था। यही नहीं उन पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का भी आरोप लगा था। दीपक टंडन पर एफआईआर भी दर्ज किया गया था।

उनके खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने का भी आरोप था। आरोप के मुताबिक बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर उन्होंने लाखों रुपये लिये थे। जिसे लेकर गिधौरी पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। अब पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया था। जिसके संबंध में बिलाईगढ़ के कांग्रेस नेता दीपक टंडन और राकेश मानिकपुरी के खिलाफ गिधौरी थाने में FIR दर्ज किया गया। दोनों पर केंद्रीय बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे हैं। जिसके बाद गिधौरी थाने में पीड़ित ने दर्ज शिकायत की है।