Contract Killer: Murderer Suresh Chandrakar was said to be a BJP leader... The person in the photo 'G. Venkat' himself told the truth of the photo... Many shocking revelations... See hereContract Killer
Spread the love

रायपुर, 06 जनवरी। Contract Killer : बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता सुरेश को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस ने बस्तर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की फोटो जारी कर कहा कि, उसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि भाजपा नेता जी वेंकट ने ही सुरेश चंद्राकर को प्रदेश में भाजपा में जगह दिलाई थी।

पत्रकार मुकेश हत्याकांड में कांग्रेस ने एक तस्वीर जारी कर हत्यारे सुरेश को भाजपा नेता बताया था। अब उस तस्वीर की सच्चाई खुद भाजपा नेता जी वेंकट ने उजागर की है। उन्होंने इस विषय पर बीजापुर में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, देश के एक शीर्ष नेता भूपेश बघेल को पत्रकार की हत्या पर ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता।

ठेकेदार संघ का चुनाव की तस्वीर

उन्होंने कहा कि तस्वीर के पीछे खड़ा व्यक्ति पीसीसी सदस्य जय कुमार नायक है, जो शिव शक्ति संघ का प्रोपराइटर है।दरअसल, यह तस्वीर 2021 की है, जब बीजापुर जिले में ठेकेदार संघ का चुनाव हुआ था। उस समय जिले के लगभग सभी ठेकेदार, करीब 150 लोग मौजूद थे। जी रेड्डी और पीसीसी सदस्य जयकुमार नायक को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया था और किलर सुरेश चंद्राकर को जिला अध्यक्ष चुना गया। और इस अवसर पर स्वागत समारोह था और तब जी रेड्डी भी प्रचलन के अनुसार एक टेंट के नीचे हत्यारे सुरेश को एक प्लास्टिक की माला पहनाई थी।

जी रेड्डी ने कांग्रेस पर मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 2021 की एक पुरानी तस्वीर को एडिट करके इस घटना से जोड़कर भाजपा को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि, न केवल प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता बल्कि राष्ट्रीय स्टार नेता भूपेश बघेल की भी आलोचना की और कहा कि, उन्होंने फोटो की सत्यता की जांच किए बिना बयान कैसे दे दिया, यह समझ से परे है।

कांग्रेस कार्यकाल में किया जमकर भ्रष्टाचार

कांग्रेस द्वारा उन्हें तीन जिलों का प्रभारी बनाए जाने के बारे में रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के पास अधूरी जानकारी है। रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वे पिछले 11 वर्षों से बीजापुर जिले के अध्यक्ष हैं और उसके बाद उन्हें प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है और बस्तर के साथ जगदलपुर और चित्रकूट विधानसभा का भी प्रभार दिया गया है।

बता दें कि हत्यारा सुरेश ठेकेदार संघ का जिला अध्यक्ष था। सुरेश बहुत कम समय में करोड़पति बन गया है। इसके पीछे की वजह भी कांग्रेस के कार्यकाल में उसका फैलाया भ्रष्टाचार ही है। भाजपा और ठेकेदार संघ ने कई बार शीर्ष नेतृत्व से शिकायत की, लेकिन उसके रसूख के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदार बनने से पहले वह रसोइया था। वह पुलिस विभाग में अधिकारी के लिए खाना बनाता था।

You missed