नई दिल्ली, 27 अप्रैल। Contractor-Administration Exposed : सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार ना हो ये हो ही नहीं सकता। इसी का जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर इस वक्त देखने को मिल रहा है। जहां एक लड़के ने कैमरे के सामने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। लड़के का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने हाथों से ही एक नवनिर्मित सड़क को उखाड़ रहा है। लड़के का यह वीडियो ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही को बेनकाब करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इतना घटिया निर्माण कि हाथ से ही उखड़ गई सड़क
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का हाल में ही बनी सड़क को अपने हाथों से उखाड़ते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क की कोलतार और गिट्टी की परत इतनी कमजोर है कि वह हाथ से ही बिल्कुल आसानी से उखड़ गई। लड़के ने सड़क की लेयर को उखाड़कर यह दिखाने की कोशिश की है कि सड़क निर्माण में कितनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो देख यह समझ आ रहा है कि सड़क निर्माण में ठेकेदार ने धूल पर ही गिट्टी और कोलतार बिछाकर काम पूरा कर दिया, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन बिल्कुल निम्न स्तर की देखने को मिली। वीडियो कब और कहां की है, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो देश में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए काफी है।
लाखों लोगों ने देखा यह वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर कमेंट भी किया है।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा- ये सड़क बनाने की नई तकनीक आई है। दूसरे ने लिखा- अब इस युवक पर करोड़ों की सड़क को नष्ट करने के लिए FIR होगी।