Spread the love

भिलाई, 26 अप्रैल। Copper Theft from BSP : भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से तांबा चोरी करते हुए रिसाली निगम के वार्ड-35 के पार्षद परमेश्वर देवदास को CISF ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पार्षद कार में लगभग 220 किलो तांबा भरकर प्लांट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था।

घटना बीएसपी के मेन गेट पर सामने आई, जहाँ सीआईएसएफ ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते वाहन की तलाशी ली और चोरी का तांबा बरामद किया। इसके बाद आरोपी पार्षद को भट्ठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

इस घटना से स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि इसमें एक जनप्रतिनिधि की संलिप्तता सामने आई है। चोरी का मकसद, इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है, इस दिशा में पुलिस जांच जारी है।