नई दिल्ली, 17 जून। Corporate Friend Viral Video : कॉरपोरेट की चमचमाती दुनिया सबको लुभाती है। इसी वजह से लोग कॉरपोरेट जॉब के सपने देखते हैं। AC ऑफिस, कॉफी मशीन और मीटिंग्स की भागदौड़, ये कल्चर लोगों को एक अलग ही रोमांच देता है। लेकिन ये दुनिया सिर्फ देखने से ही अच्छी लगती है। असल में जो लोग इस दुनिया में आते हैं, उनमें से अधिकतर लोगों के लिए ये एक समय के बाद बोझ लगने लगता है। काम का प्रेशर, कम सैलरी में ज्यादा काम करना और ऊपर से आपके काम के लिए कोई एप्रिसिएशन ना मिलना, साथ ही बॉस की रोज की किच-किच। ये सब एक समय के बाद लोगों को अपने काम से ही नफरत करने पर मजबूर कर देता है। हालांकि कुछ लोग तो इसके साथ ही जीना सीख लेते हैं, लेकिन कुछ लोग इस अपने सपने को ठोकर मारकर अपनी अलग राह चुनते हैं।
कॉरपोरेट की जॉब छोड़ बंदा चलाने लगा Rapido बाइक
ऐसा ही एक जिगर वाला शख्स अपने कॉरपोरेट जॉब को लात मारकर वहां से निकल लिया और छोड़ते वक्त दोस्तों से डींग मारी कि, “बस, अब तो अपना खुद का बिजनेस करूंगा, दुनिया हिलाऊंगा।” लेकिन अब वह Rapido बाइक चलाते मिला। जिसका वीडियो उसी के ऑफिस में काम करने वाले दोस्त ने शेयर कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Corporate Friend Viral Video)है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक पर एक लड़की को पीछे बैठाकर सड़क पर फर्राटे भरता नजर आ रहा है। इसी दौरान कार में बैठे उसके दोस्त ने उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो में दोस्त ने सुनाई रैपिडो वाले की कहानी
वीडियो में दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “ये जो बाइक चला रहा है ना, वो मेरे बचपन का दोस्त है और मेरे साथ ये कॉरपोरेट के अंदर नौकरी करता था। पिछले महीने नौकरी छोड़कर कह रहा था कि अपना बिजनेस स्टार्ट करूंगा और अब ये रैपिडो बाइक चलाने लग गया है। पता नहीं इसे क्या मजा आता है रैपिडो बाइक चलाने (Corporate Friend Viral Video)में।” इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.reality.teller नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है